Tuesday, September 1, 2009

पप्पू पास हो गया !



अरे पप्पू पास हो गया ! हाँ भाई पापू पास हो गया , मैं रोया , सारा देश रोया ,हमे अपने भारतीये होने पर बड़ा गर्व हो रहा था की आख़िर इतनी सालों की मक्कारी के बाद आखिर पप्पू पास हो गया ,अरे पप्पू कहाँ पास हुआ ? अरे पप्पू पास हुआ ओलंपिक्स में ,जहाँ आखिर हमने एक सोना जीत ही लिया ,सभी उसके पास होने की खुशी मना रहे थे , अभी कुछ दिन पहले पप्पू फिर पास हुआ , नेहरू कप में जब उसने कप जीता ,सभी बधाई दे रहे थे , की अरे इतनी मक्कारी कर भी हमारा पप्पू पास जो रहा है , पर मुझे चिंता है ' पप्पू को स्नातक जो कराना है' ,पर ये क्या पप्पू तो अभी भी मौज कर रहा है , वही बदस्तूर मक्कारी बीमारी है और " पढोगे लिखोगे बनोगे नवाब और खेलोगे कूदोगे बनोगे ख़राब मंत्र अब भी हम पर भारी है , अरे जाग जाओ पप्पुओं , मक्कारी बंद करो ,कुछ शर्म करो अपने देश के लिए न सही अपने लिए ही सही ,की कहीं बाहर वाले आ कर ये न कहें की पप्पू तो गवार का गवार ही रह गया .
धन्यवाद

No comments: